
देहरादून के माजरा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने छापा मारकर इसका खुलासा किया है। इस मामले में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के दारोगा हेमंत खंडूड़ी ने पटेलनगर कोतवाली में आरोपी दीपक, रंजीता, चरनजीत, कामिल और राहुल सिंह के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया।
उन्होंने बताया कि स्पर्श स्पा एवं सैलून में सेक्स रैकेट की सूचना मिली थी। इस आधार पर टीम मौके पर पहुंची और इम्पावरिंग पीपुल सोसाईटी से ज्ञानेन्द्र कुमार, समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा, जिला विधिक प्राधिकरण से समीना, मैक संस्था से जहांगीर आलम को साथ में लिया गया।
आईएसबीटी चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह एवं पुलिस कर्मी समेत एनजीओ कार्यकर्ताओं ने स्पा सेंटर में दबिश दी। यहां पर दो कमरों में व्यक्ति और महिला संदिग्ध अवस्था में मिले। दोनों कमरों में मिले महिला-पुरुषों को मसाज केबिन से निकालकर पूछताछ की गई तो पता चला कि यहां पर गरीबी का फायदा उठाकर लड़कियों को रखा गया था।
संचालक दीपक और उसकी पत्नी रंजीता की ओर से लड़कियों को मसाज संग ग्राहकों से शारीरिक संबंध बनाने को कहा जाता था, जिसके एवज में 15 हजार रुपये महीना दिए जाते थे। यहां आठ केबिन और एक सैलून का कमरा मिला्र। स्पा थैरेपिस्ट, रिसेप्शनिस्ट का पुलिस वैरिफिकेशन नियुक्ति पत्र, थैरेपिस्ट कोर्स सट्रीफिकेट तलब किया गया तो वे दिखा नहीं पाए।
I’m really inspired with your writing skills and also with the format in your blog. Is that this a paid subject or did you modify it yourself? Anyway stay up the nice high quality writing, it’s uncommon to peer a nice weblog like this one today!