
नैनीताल- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का आज से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु हो गया है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में तीन दिनों तक चलने वाले युवा मोर्चा के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया।
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा राजनीति में युवाओं का अहम स्थान है और इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिये युवाओं को अनुशासन व देशभक्ति का पाठ पढ़ाया जाता है। सीएम धामी ने कहा भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज के लिये उपयोगी हो,समाज मे उसकी भूमिका हो,समाज के प्रति संवेदनशील हो और पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ हो ऐसे सभी विषयों पर युवाओं के साँथ मंथन किया जाता है जिससे कि सुनहरे भविष्य का निर्माण हो सके और समाज अच्छी सोच के साँथ आगे बढ़े।
इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेशभर के युवा प्रतिभाग कर रहे हैं सभी को शीर्ष नेतृत्व का मार्गदर्शन मिल रहा है और 7 अगस्त को प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया जायेगा जिसमें प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट प्रतिभाग करेंगे।
In a study of healthy volunteers, efavirenz 600 mg once daily for 2 weeks reduced the AUC and Cmax of bupropion by approximately 55 and 34, respectively priligy premature ejaculation pills The most important coronavirus symptoms to pay attention to are fever and shortness of breath
55 to 85 kg 390 mg online finasteride prescription I could be monitored in the morning and be at work on time in downtown SF, which was an enormous advantage for me